Kotak Mahindra Bank ने घोषणा की कि Sonata Finance Private Limited का BSS Microfinance Limited में विलय 11 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी हो गया है। यह फैसला Sonata और BSS दोनों के शेयरधारकों और लेनदारों से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद, साथ ही नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से मंजूरी मिलने के बाद लिया गया है।