बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले NDA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन और मनमुटाव दोनों जारी हैं। भाजपा (BJP) जहां लगातार दावा कर रही है कि सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है और किसी भी वक्त इसका ऐलान किया जाएगा, वहीं NDA के ही सहयोगी दलों ने इस दावे पर सवाल खड़ा कर दिया है।