Get App

चिराग के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने दी BJP को टेंशन! बोले - "सीट शेयरिंग पर अभी सहमति नहीं, बीजेपी का दावा गलत"

Bihar Chunav 2025: राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार (11 अक्टूबर) को पटना में मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट कहा कि " NDA में सीटों का बंटवारा अभी तक तय नहीं हुआ है।" उनके इस बयान से यह साफ हो गया है कि NDA में अभी भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 5:44 PM
चिराग के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने दी BJP को टेंशन! बोले - "सीट शेयरिंग पर अभी सहमति नहीं, बीजेपी का दावा गलत"
चिराग के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने दी BJP को टेंशन!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले NDA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन और मनमुटाव दोनों जारी हैं। भाजपा (BJP) जहां लगातार दावा कर रही है कि सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है और किसी भी वक्त इसका ऐलान किया जाएगा, वहीं NDA के ही सहयोगी दलों ने इस दावे पर सवाल खड़ा कर दिया है।

दरअसल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार (11 अक्टूबर) को पटना में मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट कहा कि " NDA में सीटों का बंटवारा अभी तक तय नहीं हुआ है।" उनके इस बयान से यह साफ हो गया है कि NDA में अभी भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "सीटों पर बातचीत अभी अधूरी है। जो खबरें कई जगह चल रही हैं कि सहमति बन गई है, उसमें सच्चाई नहीं है। बातचीत का दौर अभी जारी है और इसका अगला दौर दिल्ली में होगा। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के बुलावे पर हम दिल्ली जा रहे हैं। वहां जो भी अंतिम निर्णय होगा, उसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।"

उनका यह बयान उस समय आया है जब BJP की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा था कि JDU, LJP (राम), HAM और RLM के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन चुकी है और NDA बहुत जल्द संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा करेगा। लेकिन उपेंद्र कुशवाहा के बयान से गठबंधन में असहमति के संकेत साफ मिल रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें