Get App

हरियाणा ADG पूरन कुमार सुसाइड केस में बड़ा एक्शन, रोहतक SP नरेंद्र बिजारनिया को पद से हटाया गया

IPS Puran Kumar Suicide case: बुधवार को चंडीगढ़ पुलिस को दी गई शिकायत में आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत कुमार ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 5:12 PM
हरियाणा ADG पूरन कुमार सुसाइड केस में बड़ा एक्शन, रोहतक SP नरेंद्र बिजारनिया को पद से हटाया गया
Y Puran Kumar Suicide: हरियाणा में IGP रैंक के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या ने सभी को हैरान कर दिया है।

हरियाणा में IGP रैंक के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या ने सभी को हैरान कर दिया है7 अक्टूबर की दोपहर चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास में पूरन कुमार ने अपने प्राइवेट थिएटर के रिक्लाइनर चेयर पर बैठकर खुद को गोली मार ली। इसी कमरे से पुलिस को एक 9 पन्नों का सुसाइड नोट मिला। इसके पहले 8 पन्नों में उन्होंने 12 IAS और IPS अफसरों के नाम लिखे हैं। वहीं पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार की मांग है कि पहले इस मामले में सुसाइड नोट में जिन अधिकारियों के नाम दर्ज है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

वहीं हरियाणा सरकार ने शनिवार को रोहतक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारनिया का तबादला कर दिया। यह फैसला उस घटना के कुछ दिन बाद लिया गया है, जब आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी सुरिंदर सिंह भोरिया को रोहतक का नया एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं, नरेंद्र बिजारनिया की नई नियुक्ति से जुड़ा आदेश जल्द जारी किया जाएगा।

लिखा था ये 'अंतिम नोट'

यह कार्रवाई आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार के दबाव के बाद की गई है। परिवार ने मांग की थी कि अधिकारी द्वारा छोड़े गए ‘अंतिम नोट’ में जिन लोगों के नाम हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो। इस नोट में कुमार ने रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारनिया, हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित आठ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके साथ जातिगत भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और अत्याचार किया। 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी, 52 वर्षीय वाई. पूरन कुमार, ने मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने घर में कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

इन अधिकारियों पर लगाया था आरोप 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें