Get App

Bihar Election 2025: 'मैंने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं की' बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह का बड़ा ऐलान

Bihar Chunav 2025: पवन सिंह ने काराकाट सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन असफल रहे। उन्होंने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 10:48 PM
Bihar Election 2025: 'मैंने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं की' बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह का बड़ा ऐलान
Bihar Election 2025: 'मैंने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं की' बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह का बड़ा ऐलान

भोजपुरी गायक और भारतीय जनता पार्टी के नेता पवन सिंह ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि वह बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले, ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भोजपुर जिले के आरा निवासी पवन सिंह चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।

उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, "मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।"

पवन सिंह ने काराकाट सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन असफल रहे। उन्होंने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें