Bihar Assembly Elections 2025 : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार को इशारा किया कि वे 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राघोपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। राघोपुर को राजद का गढ़ माना जाता है और फिलहाल इस सीट का प्रतिनिधित्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं। अपने राघोपुर दौरे के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा, “मैं राघोपुर जा रहा हूं, मुझे तय करना है कि किस सीट से चुनाव लड़ना है। कल होने वाली केंद्रीय समिति की बैठक से पहले मैं वहां के लोगों से मिलूंगा और उनकी राय लूंगा। राघोपुर और अन्य सीटों पर फैसला कल लिया जाएगा। राघोपुर के लोग जो तय करेंगे, वही मेरा फैसला होगा।”
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को दिया चैलेंज
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “अगर मैं राघोपुर से चुनाव लड़ता हूं, तो तेजस्वी यादव को दो सीटों से चुनाव लड़ना पड़ेगा। उन्हें वही हालात झेलने पड़ेंगे जो राहुल गांधी को अमेठी में झेलने पड़े थे।” प्रशांत किशोर का इशारा 2019 के लोकसभा चुनावों की ओर था, जब अमेठी, जो लंबे समय तक कांग्रेस का गढ़ रही थी, वहां राहुल गांधी भाजपा की स्मृति ईरानी से हार गए थे।
राजद का गढ़ रहा है राघोपुर
राघोपुर सीट लंबे समय से यादव परिवार के लिए बेहद अहम रही है। लालू प्रसाद यादव ने यहां से दो बार जीत हासिल की, जबकि उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने तीन बार इस सीट पर विजय पाई। दोनों ने राघोपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। उनके बेटे तेजस्वी यादव ने भी 2015 और 2020 में लगातार दो बार यह सीट जीती और अपने कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री और बाद में विपक्ष के नेता रहे। इससे पहले जन सुराज पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इस सूची में भोजपुरी गायक रितेश पांडे, पूर्व आईपीएस अधिकारी आर.के. मिश्रा, और दिवंगत समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर के नाम शामिल हैं।
बता दें कि, जन सुराज पार्टी की पहली सूची में शामिल 51 उम्मीदवारों में से 11 पिछड़े वर्ग, 17 अत्यंत पिछड़े वर्ग, 9 अल्पसंख्यक समुदाय और बाकी सामान्य वर्ग से हैं। इस लिस्ट में कई चर्चित नाम भी शामिल हैं, जैसे- पटना विश्वविद्यालय और नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति के.सी. सिन्हा, भोजपुरी गायक रितेश रंजन पांडे और अमित कुमार दास, डॉ. शशि शेखर सिन्हा, और लाल बाबू प्रसाद। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह, वकील वाई.वी. गिरि की पोती जागृति ठाकुर, और तृतीय लिंग समुदाय की प्रतिनिधि प्रीति किन्नर भी शामिल हैं। बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे — 6 और 11 नवंबर को, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।