Get App

'पीएम मोदी को ट्रंप मानते हैं अपना खास दोस्त', अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद गोर ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप, प्रधानमंत्री मोदी को अपना करीबी और सच्चा दोस्त मानते हैं। दरअसल, मेरे नई दिल्ली आने से ठीक पहले, दोनों के बीच एक शानदार फोन बातचीत हुई थी, जो आने वाले हफ्तों और महीनों में भी जारी रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 9:27 PM
'पीएम मोदी को ट्रंप मानते हैं अपना खास दोस्त', अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कही ये बात
अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने विदेश मंत्री जयशंकर से की मुलाकात

भारत में अमेरिका ने नए राजदूत सर्जियो गोर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुलाकात की। बता दें कि, अमेरिका ने सर्जियो गोर को भारत में अपना अगला राजदूत नियुक्त किया है वह भारत पहुंच चुके हैं और सोमवार से आधिकारिक तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे। वहीं इससे  सर्जियो गोर से प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात की। वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राजदूत ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना एक महान और व्यक्तिगत मित्र मानते हैं। उन्होंन यह भी कहा कि अमेरिका, भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है।

सर्जियो गोर ने कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद सर्जियो गोर  ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप, प्रधानमंत्री मोदी को अपना करीबी और सच्चा दोस्त मानते हैं। दरअसल, मेरे नई दिल्ली आने से ठीक पहले, दोनों के बीच एक शानदार फोन बातचीत हुई थी, जो आने वाले हफ्तों और महीनों में भी जारी रहेगी। भारत में राष्ट्रपति ट्रंप के प्रतिनिधि के रूप में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं चाहता हूं कि भारत और अमेरिका के रिश्ते और मज़बूत हों और दोनों देशों के बीच सहयोग और आगे बढ़े।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें