एक गैस सिलेंडर डिलीवरी करने वाला व्यक्ति भले ही पहली नजर में नेता बनने के लिए अजीब लगे, लेकिन छोटे लाल महतो की लोगों की सेवा करने की चाह हर चुनाव में उन्हें उम्मीदवार बना देती है। बिहार के किशनगंज के रहने वाले महतो पिछले 20 सालों से हर लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनाव में खड़े होते आ रहे हैं। उनका सपना है- एक दिन सांसद या विधायक बनना। कई बार हारने के बावजूद उनका हौसला आज भी कायम है।