Get App

किसानों को 35,440 करोड़ का दिवाली गिफ्ट...पीएम मोदी ने जयप्रकाश नारायण जयंती पर लॉन्च की 2 बड़ी एग्री योजनाएं, ऐसे बदलेंगी किस्मत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयप्रकाश नारायण की जयंती पर देश के किसानों के लिए 35,440 करोड़ रुपये की दो प्रमुख कृषि योजनाएं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन और प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना शुरू की हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 6:23 PM
किसानों को 35,440 करोड़ का दिवाली गिफ्ट...पीएम मोदी ने जयप्रकाश नारायण जयंती पर लॉन्च की 2 बड़ी एग्री योजनाएं, ऐसे बदलेंगी किस्मत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर देश के किसानों को बड़ा दिवाली गिफ्ट देते हुए 35,440 करोड़ रुपये की दो अहम कृषि योजनाओं ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ और ‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना’ की शुरुआत की है।

किसानों के लिए ऐतिहासिक दिन

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में आयोजित विशेष कृषि कार्यक्रम में इन दोनों योजनाओं का शुभारंभ किया, जो किसानों की आय बढ़ाने, कृषि उत्पादकता में सुधार, तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। इस अवसर पर कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी 5,450 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया गया, साथ ही 815 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य परियोजनाओं की नींव डाली गई।

दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें