Get App

Silver ETF: चांदी की सप्लाई का संकट! कंपनियों ने ETF फंड में नया निवेश रोका; कीमतों में भी उछाल

Silver ETF: चांदी की सप्लाई संकट काफी बढ़ गया है। MCX के मुकाबले मार्केट प्राइस भी काफी प्रीमियम पर है। स्पॉट और थोक बाजार में चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। एक्सपर्ट ने निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। जानिए डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 11:12 PM
Silver ETF: चांदी की सप्लाई का संकट! कंपनियों ने ETF फंड में नया निवेश रोका; कीमतों में भी उछाल
भारत दुनिया का सबसे बड़ा चांदी उपभोक्ता है।

Silver ETF: यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने शनिवार को बताया कि UTI सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड में नए लंप-सम और स्विच-इन इन्वेस्टमेंट को 13 अक्टूबर 2025 से अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह कदम बाजार की मौजूदा स्थिति और देश में फिजिकल सिल्वर की कमी के कारण उठाया गया है। चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर की तुलना में प्रीमियम पर ट्रेड कर रही हैं। इसका असर फंड के वैल्यूएशन पर पड़ता है।

सिल्वर फंड में दूसरी रोक

इस हफ्ते यह दूसरा मौका है जब सिल्वर-बेस्ड फंड में नए निवेशों को रोका गया है। पहले गुरुवार को कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने भी सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड में नए निवेश अस्थायी रूप से रोक दिए थे। कोटक ने कहा कि दिवाली के बाद आपूर्ति में सुधार आने पर यह प्रतिबंध हटाया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें