सोने और चांदी में शायद ही पहले कभी ऐसी तेजी आई होगी। गोल्ड और सिल्वर ने तेजी के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दोनों कीमतीं धातुओं ने एक साल में निवेशकों का पैसा डेढ़ गुना से ज्यादा कर दिए हैं। दिवाली और धनतेरस से ठीक पहले दोनों की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। भारत में दिवाली के मौके पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस मौके पर गोल्ड और सिल्वर में निवेश से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है। सवाल है कि आपको सोने और चांदी में जारी इस तेजी का फायदा किस तरह उठाना चाहिए?