Get App

Gold Purity: आप जो गोल्ड ज्वेलरी खरीद रहे हैं उसमें मिलावट तो नहीं है? ऐसे कर सकते हैं चेक

गोल्ड ज्वेलरी की प्योरिटी चेक करने का सबसे अच्छा तरीका उसके बीआईएस हॉलमॉर्क को देखना है। अब हर गोल्ड ज्वेलरी पर एक छोटा स्टैंप लगा होता है, जिसमें इस बात की जानकारी होती है कि वह ज्वेलरी कितने कैरेट की है। इसके अलावा उस पर BIS Logo और एक यूनिक HUID नंबर भी होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 6:14 PM
Gold Purity: आप जो गोल्ड ज्वेलरी खरीद रहे हैं उसमें मिलावट तो नहीं है? ऐसे कर सकते हैं चेक
यह ध्यान में रखना जरूरी है कि सभी गोल्ड ज्वेलरी का कैरेट एक जैसा नहीं होता है।

दिवाली और धनतेरस पर गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है। इस मौके पर कई लोग चांदी खरीदते हैं। अगर आप धनतेरस या दिवाली पर गोल्ड ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातें जान लेना जरूरी है। खासकर यह चेक करना जरूरी है कि आप जो गोल्ड ज्वेलरी खरीद रहे हैं वह कितना प्योर है।

प्योरिटी चेक करने के लिए इस तरीके का करें इस्तेमाल

Gold Jewellery की प्योरिटी चेक करने का सबसे अच्छा तरीका उसके बीआईएस हॉलमॉर्क को देखना है। अब हर गोल्ड ज्वेलरी पर एक छोटा स्टैंप लगा होता है, जिसमें इस बात की जानकारी होती है कि वह ज्वेलरी कितने कैरेट की है। इसके अलावा उस पर BIS Logo और एक यूनिक HUID नंबर भी होता है। यह एचयूआईडी नंबर ज्वेलरी के आईडी कार्ड की तरह है। इसे BIS Care App पर आसानी से वेरिफाय किया जा सकता है। अगर आप अपनी जांच से संतुष्ट नहीं होते हैं तो आपको उस ज्वेलर्स से गोल्ड ज्वेलरी नहीं खरीदनी चाहिए।

हर गोल्ड ज्वैलरी का कैरेट एक जैसा नहीं होता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें