फेस्टिवल के दौरान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ जाता है। इसमें ई-कॉमर्स पर स्पेशल स्कीम, क्रेडिट कार्ड्स पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ ही फेस्टिवल मूड का हाथ होता है। मनीकट्रोल को डेटा के एनालिसिस से पता चला है कि त्योहारों के दौरान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर डेबिट कार्ड के मुकाबले क्रेडिट कार्ड का छह गुना इस्तेमाल होता है। इसका मतलब है कि लोग त्योहारों को दौरान कर्ज के पैसे से ज्यादा खरीदारी करते हैं। कई बार यह खरीदारी भारी पड़ जाती है। हम एक ऐसे डेट ट्रैप में फंस जाते हैं, जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है।