आजकल सेहत के प्रति जागरूक लोग अपनी दिनचर्या में ग्रीन कॉफी और ग्रीन टी को तेजी से शामिल कर रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर फिटनेस इन्फ्लुएंसर तक हर कोई इसे वेट लॉस और डिटॉक्स के लिए कारगर बता रहा है। देखने में ये एक हेल्दी ट्रेंड लगता है, लेकिन हर चीज की तरह इसका भी एक दूसरा पहलू है। अक्सर लोग इसके फायदों के बारे में तो खूब जानते हैं, लेकिन इसके नुकसान पर ध्यान नहीं देते। दरअसल, जब किसी चीज का सेवन सीमा से ज्यादा किया जाता है, तो वो लाभ के बजाय शरीर पर नकारात्मक असर डालने लगती है।