Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार चुनाव में बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है। दोनों दलों ने कई दिनों की बातचीत के बाद आखिरकार समझौते पर मुहर लगा दी है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी 101, जेडीयू 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीट मिली है। जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ती दिखेगी।
सीटों शेयरिंग की घोषणा के बाद चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि एनडीए परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का बंटवारा पूरा किया है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सीट बंटवारे को लेकर काफी खींचतान चल रही थी।
बीजेपी और जेडीयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। RLM और HAM के हिस्से में 6-6 सीटें आई हैं। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
बता दें कि बीते शनिवार यानी 11 अक्टूबर को भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पटना में एनडीए की सहयोगी पार्टियों के साथ अलग-अलग और संयुक्त बैठकें कीं। इन बैठकों में भाजपा ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेताओं के साथ सीट बंटवारे और रणनीति पर चर्चा की। इस बीच, भाजपा नेता नित्यानंद राय ने नई दिल्ली में चिराग पासवान से भी मुलाकात की। वहीं रविवार 12 अक्टूबर को सीट शेयरिंग का ऐलान हो गया।
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। बिहार में दो फेज में विधानसभा चुनाव होगा। पहला फेज 6 नवंबर और दूसरे फेज 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 14 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। बता दें कि, 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। जानकारी के मुताबिक ऐसा पहली बार हो रहा है कि, बिहार में चुनाव दो फेज में होगा। 2020 में तीन फेज में तो वहीं 2015 में पांच चरणों में वोटिंग हुई थी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।