Kumar Sanu: बच्चन परिवार, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, आशा भोसले से लेकर सुनील शेट्टी के बाद अब गायक कुमार सानू भी दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच चुके हैं। सिंगर ने अपने नाम, आवाज, गायन शैली और तकनीक समेत अपने व्यक्तित्व और प्रसिद्धि से जुड़े अधिकारों की सुरक्षा के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
सिंगर की दायर याचिका पर न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा 13 अक्टूबर को सुनवाई कर सकते हैं। अपनी याचिका में सानू ने कहा कि वह अपने व्यक्तित्व और प्रसिद्धि से संबंधित अधिकारों की सुरक्षा का कोर्ट से अनुरोध करते है, जिसमें उनका नाम, आवाज, गायन शैली, तकनीक, प्रस्तुतिकरण, गायन का तरीका, चित्र, कैरिकेचर, तस्वीर, समानता और हस्ताक्षर जैसी चीजें शामिल की गई है।
उन्होंने तीसरे पक्ष द्वारा अनधिकृत या बिना लाइसेंस के उपयोग और वाणिज्यिक उपयोग के खिलाफ भी सुरक्षा देने को कहा है, जिससे जनता के बीच भ्रम या धोखा न फैले। अधिवक्ता शिखा सचदेवा और सना रईस खान ने इस याचिका को दायर किया, जिसमें यह वाद कॉपीराइट अधिनियम के प्रावधानों के तहत सानू को उनके परफॉमेंस में प्रदत्त नैतिक अधिकारों के उल्लंघन से भी जुड़ी हैं।
याचिका में दावा किया गया है कि कुछ लोग सानू का नाम, आवाज, समानता और व्यक्तित्व निकालकर उनके व्यक्तित्व और प्रसिद्धि अधिकारों से छेड़छाड़ कर रहे हैं। सिंगर को लोग बदनाम भी करते हैं। याचिका में यह भी कहा गया है कि गायक को विभिन्न जीआईएफ, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग से बहुत दुख पहुंचा है।
इनमें उनके परफॉमेंस और आवाज शामिल हैं, जो उन्हें बदनाम करने के लिए प्रयोग किए गए हैं। उन्हें ‘अशोभनीय हास्य’ का विषय बनाते हैं, जिससे उनके प्रदर्शन में उनके नैतिक अधिकारों का उल्लंघन होता है। सानू अपनी आवाज, गायन शैली और तकनीक, गायन व्यवस्था और प्रस्तुतिकरण, गायन के तरीके और उनके चेहरे को बदलने के लिए एआई का उपयोग करके बनाई गई वीडियो और फोटोज के खिलाफ हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।