Get App

Weekend Ka Vaar: सलमान खान के सामने भिड़े अभिषेक और मालती, बिग बॉस के घर से बाहर हुए जीशान कादरी

Bigg Boss 19: फैंस हर हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। आज के शो में सलमान खान ने घर वालों से कई मजेदार टास्क करवाएं। इस हफ्ते कम वोट मिलने की वजह से जीशान कादरी घर से बाहर हो गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 11:26 PM
Weekend Ka Vaar: सलमान खान के सामने भिड़े अभिषेक और मालती, बिग बॉस के घर से बाहर हुए जीशान कादरी
आज वीकेंड का वार एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिला

Bigg Boss 19: टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड का खास रहा। फैंस हर हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। आज के शो में सलमान खान ने घर वालों से कई मजेदार टास्क करवाए। शो में जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर और कॉमेडियन रवि गुप्ता ने अपनी मजेदार परफॉर्मेंस से सलमान खान और सभी कंटेस्टेंट्स को खूब हंसाया। वहीं इस हफ्ते कम वोट मिलने की वजह से जीशान कादरी घर से बाहर हो गए।

कैसे हुई एपिसोड की शुरुआत

एपिसोड की शुरुआत में सलमान खान ने घरवालों से एक मजेदार एक्ट करवाया, जिसमें सभी ने एक-दूसरे की नकल उतारी। मालती, बसीर और गौरव समेत कई कंटेस्टेंट्स ने अपने साथी खिलाड़ियों का रोल निभाकर हंसी का माहौल बना दिया। अशनूर ने अभिषेक बनकर मजाकिया अंदाज दिखाया, जबकि मृदुल और प्रणित की मिमिक्री ने सबको खूब हंसाया। वहीं जब अभिषेक और तान्या की नकल उतारी तो वो तान्या को अच्छा नहीं लगा। वहीं आज शो में सलमान ने अभिषेक से मालती का हाथ देखने को कहा, वहीं इस दौरान सलमान खान के सामने अभिषेक और मालती के बीच बहस हो गया।

शो में आई जेमी लीवर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें