Get App

Women World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास, किया रिकॉर्ड रन चेज...भारत की लगातार दूसरी हार

एलिसा हीली की बेहतरीन पारी 107 गेंदों में 142 रन (21 चौके और 3 छक्के) बनाने के बाद समाप्त हुई, जब स्नेह राणा ने बैकवर्ड पॉइंट पर आगे झुककर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। उनके आउट होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 276 पर पांच विकेट था, जिससे भारत को मैच में वापसी की उम्मीद जगी। चोट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी ऑलराउंडर एलिस पेरी ने शानदार खेल दिखाया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 11:15 PM
Women World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास, किया रिकॉर्ड रन चेज...भारत की लगातार दूसरी हार
भारत की लगातार दूसरी हार:डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से हराया

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया ने कमाल कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर मेजबान भारत को लगातार दूसरी हार मिली है। विशाखापट्टनम में रविवार को भारत ने 330 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने इंडियन विमेंस को मात दी थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज किया है। ऑस्ट्रेलिया ने विमेंस वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। टीम ने श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 305 रन बनाए थे।

 एलिसा हीली ने खेली कमाल की पारी 

बता दें कि मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 142 रनों की पारी खेली और टीम को महिला विश्व कप के ग्रुप मैच में भारत पर तीन विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 331 रनों के बड़े लक्ष्य का सफल पीछा किया। महिला वनडे इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए एलिसा हीली ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कप्तान के रूप में अपना पहला और करियर का छठा शतक सिर्फ 84 गेंदों में पूरा किया। यह उनका 2022 के बाद पहला वनडे शतक भी था, जिसने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।

एलिसा हीली की बेहतरीन पारी 107 गेंदों में 142 रन (21 चौके और 3 छक्के) बनाने के बाद समाप्त हुई, जब स्नेह राणा ने बैकवर्ड पॉइंट पर आगे झुककर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। उनके आउट होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 276 पर पांच विकेट था, जिससे भारत को मैच में वापसी की उम्मीद जगी। चोट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी ऑलराउंडर एलिस पेरी ने शानदार खेल दिखाया और नाबाद 47 रन (52 गेंदों में 5 चौके, 1 छक्का) बनाकर टीम को जीत दिलाई। उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 49वें ओवर में एक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें