विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया ने कमाल कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर मेजबान भारत को लगातार दूसरी हार मिली है। विशाखापट्टनम में रविवार को भारत ने 330 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने इंडियन विमेंस को मात दी थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज किया है। ऑस्ट्रेलिया ने विमेंस वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। टीम ने श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 305 रन बनाए थे।