IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है। वहीं टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट लेने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई ने वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया है। वहीं अब हर किसी के मन में ये सवाल है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं। इस पर पूर्व कोच अनिल कुंबले ने अपना रिएक्शन दिया है।