Get App

Bihar Election 2025: सीट बंटवारे से पहले RJD में हाई वोल्टेज ड्रामा, लालू यादव ने सिंबल बांटे, तेजस्वी ने लिए वापस!

Bihar Election 2025: फिलहाल राजद और कांग्रेस वाली महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। दूसरे ओर आखिरी चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कितने उम्मीदवारों को पार्टी का टिकट मिला है। वहीं, पहले चरण के नामांकन के लिए अब केवल चार दिन ही बचे हैं।

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 12:21 PM
Bihar Election 2025: सीट बंटवारे से पहले RJD में हाई वोल्टेज ड्रामा, लालू यादव ने सिंबल बांटे, तेजस्वी ने लिए वापस!
बिहार में चुनावी हलचल तेज होते ही राजद खेमे में देर रात बड़ा बदलाव देखने को मिला।

बिहार में चुनावी हलचल तेज होते ही राजद खेमे में देर रात बड़ा बदलाव देखने को मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार शाम जिन नेताओं को पार्टी का चुनाव चिन्ह दिया गया था, उन्हें रात में फोन कर वह चिन्ह वापस करने के लिए कहा गया। इसी बीच, दिल्ली से लौटे लालू प्रसाद यादव के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर टिकट चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी नेतृत्व से फोन मिलने के बाद कुछ उम्मीदवार अंदर गए और पीले लिफाफे लेकर बाहर निकले, जिनसे पार्टी की टिकट संबंधी दिशा का अंदाजा लगाया जा रहा है।

आरजेडी में हाइवोल्टेज ड्रामा

आखिरी वक्त पर राजद में बड़ा ड्रामा देखने को मिला, जब पार्टी का चुनाव चिन्ह पाने वाले नेताओं को तेजस्वी यादव के दिल्ली से लौटने के कुछ घंटों बाद ही उसे वापस करने के निर्देश दिए गए। एनडीटीवी के मुताबिक, उसी शाम जिन नेताओं को चिन्ह मिला था, उन्हें फिर बुलाकर कहा गया कि वे अपने आवास पर आकर उसे लौटा दें। हालांकि, उन्हें यह नहीं बताया गया कि पार्टी ने अचानक ऐसा फैसला क्यों लिया। कुछ नेताओं ने दावा किया कि किसी को भी असल में चिन्ह नहीं मिला था और सोशल मीडिया पर फैल रही तस्वीरें एआई से बनाई गई थीं।

बता दें कि, फिलहाल राजद और कांग्रेस वाली महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। दूसरे ओर आखिरी चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कितने उम्मीदवारों को पार्टी का टिकट मिला है। वहीं, पहले चरण के नामांकन के लिए अब केवल चार दिन ही बचे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें