Mappl vs Google Map: घरेलू ऐप्स के बढ़ते समर्थन के बीच, MapmyIndia के Mappls ऐप पर भी सबकी नजर है, जो सीधे तौर पर Google Maps को टक्कर दे रहा है। जहां Google Maps खासकर Android डिवाइस पर आम यूजर्स के लिए लोकप्रिय है, वहीं Mappls ने ऑटोमोटिव OEM (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) क्षेत्र में अपनी बड़ी बढ़त बनाए रखी है, जहां कंपनी का सिस्टम मुख्य रूप से कार, बाइक और इलेक्ट्रिक वाहन जैसे वाहन निर्माताओं द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।