Get App

Mappl vs Google Maps: ये हैं 5 खास ऐसे फीचर्स जिनमें Mappl हैं आगे

Mappl vs Google Maps: घरेलू ऐप्स के बढ़ते समर्थन के बीच, MapmyIndia के Mappls ऐप पर भी सबकी नजर है, जो सीधे तौर पर Google Maps को टक्कर दे रहा है। जहां Google Maps खासकर Android डिवाइस पर आम यूजर्स के लिए लोकप्रिय है, वहीं Mappls ने ऑटोमोटिव OEM क्षेत्र में अपनी बड़ी बढ़त बनाए रखी है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 12:06 PM
Mappl vs Google Maps: ये हैं 5 खास ऐसे फीचर्स जिनमें Mappl हैं आगे
Mappls vs Google Maps: ये हैं 5 खास ऐसे फीचर्स जिनमें Mappls हैं आगे

Mappl vs Google Map: घरेलू ऐप्स के बढ़ते समर्थन के बीच, MapmyIndia के Mappls ऐप पर भी सबकी नजर है, जो सीधे तौर पर Google Maps को टक्कर दे रहा है। जहां Google Maps खासकर Android डिवाइस पर आम यूजर्स के लिए लोकप्रिय है, वहीं Mappls ने ऑटोमोटिव OEM (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) क्षेत्र में अपनी बड़ी बढ़त बनाए रखी है, जहां कंपनी का सिस्टम मुख्य रूप से कार, बाइक और इलेक्ट्रिक वाहन जैसे वाहन निर्माताओं द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

राकेश और रश्मि वर्मा द्वारा स्थापित, MapmyIndia का लक्ष्य भारतीय समस्याओं का समाधान करना है और कई क्षेत्रों में यह अपने वैश्विक प्रतिद्वंद्वी पर बड़ी बढ़त बनाए हुए है। आइए उन 5 तरीकों पर नजर डालें जिनमें Mappls, Google Maps से बेहतर है।

1) Mappls पिन:

Mappls ने एक डिजिटल एड्रेस सिस्टम विकसित किया है जो सरकारी DIGIPIN सिस्टम के साथ मिलकर काम करता है ताकि लोकेशन खोजने और शेयर करने की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके। Mappls पिन 6 अक्षरों वाला एक अल्फान्यूमेरिक कोड है जो मैप पर किसी खास लोकेशन को दर्शाता है, और यूजर्स खुद का अपना पिन भी बना सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें