Get App

Apple CEO टिम कुक के दौरे के साथ चीन में शुरू हुई iPhone Air की बिक्री

iPhone Air की बिक्री की यह शुरुआत Apple के CEO टिम कुक की हाल ही में चीन यात्रा के दौरान हुई है, जहां उन्होंने लाबुबू के निर्माता कासिंग लुंग से मुलाकात की और शंघाई स्थित एक Apple स्टोर का दौरा किया। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह डिवाइस 22 अक्टूबर से दुकानों में उपलब्ध होगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 10:13 AM
Apple CEO टिम कुक के दौरे के साथ चीन में शुरू हुई iPhone Air की बिक्री
Apple CEO टिम कुक के दौरे के साथ चीन में शुरू हुई iPhone Air की बिक्री

Apple Inc. अपने बेहद पतले iPhone Air को चीन में ला रहा है। इससे पहले इस फोन की लॉन्चिंग में थोड़ी देर हुई थी ताकि स्थानीय कैरियर्स eSIM-सपोर्ट के लिए तैयार हो सकें। चाइना मोबाइल लिमिटेड सहित चीन के घरेलू दूरसंचार कंपनियों को इस सुविधा का समर्थन करने की अनुमति मिलने के बाद, 17 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर शुरू हो रहे हैं।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह डिवाइस 22 अक्टूबर से दुकानों में उपलब्ध होगा। बिक्री की यह शुरुआत Apple के CEO टिम कुक की हाल ही में चीन यात्रा के दौरान हुई है, जहां उन्होंने लाबुबू के निर्माता कासिंग लुंग से मुलाकात की और शंघाई स्थित एक Apple स्टोर का दौरा किया।

पतला और हल्का iPhone Air फिजिकल सिम कार्ड का उपयोग नहीं करता है, जिससे यह Apple का पहला ऐसा स्मार्टफोन बन गया है, जो केवल eSIM कनेक्टिविटी प्रदान करता है। eSIM के साथ, सभी मोबाइल नेटवर्किंग तकनीक सीधे फोन में एम्बेड होती है। पिछले महीने एक लॉन्च कार्यक्रम के दौरान, Apple ने बताया कि सिम ट्रे को हटाने से उसे पतले हैंडसेट में एक बड़ी बैटरी लगाने की सुविधा मिली।

चीन, जो Apple के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, लेकिन यहां के कैरियर्स eSIM सपोर्ट तैयार करने में धीमे रहे, जिसके कारण iPhone Air की लॉन्चिंग वहां धीरे-धीरे हुई। (फोन का डेब्यू अन्य देशों में 19 सितंबर को हो चुका था।)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें