Bihar Election 2025: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने 18 उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही NDA सीट-बंटवारे समझौते के तहत आवंटित अपनी सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों ऐलान हो चुका है। इस लिस्ट में सबसे महत्वपूर्ण नाम सतीश कुमार यादव का है, जिन्हें RJD के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ हाई-प्रोफाइल राघोपुर सीट से मैदान में उतारा गया है। आईए आपको बताते हैं कौन हैं सतीश कुमार यादव और राघोपुर से क्यों उन्हें ही दिया गया टिकट।
