Market Trade setup : 12 नवंबर को निफ्टी 50 ने गैप-अप ओपनिंग के बाद 0.70 फीसदी की तेजी दर्ज की और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर टिका रहा। कल लगातार तीसरे कापोबारी सत्र में निफ्टी ने हायर हाई बनाने का क्रम जारी रखा। ये बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है। अब निफ्टी को 26,000-26,100 की ओर आगे बढ़ने के लिए 25,900 के स्तर से ऊपर उठकर टिके रहने की ज़रूरत है। हालांकि, बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि 25,700 एक अहम सपोर्ट का काम करेगा। ये सपोर्ट टूटने पर गिरावट बढ़ सकती है।
