Get App

Market today : 25900 के ऊपर टिकने पर ही निफ्टी में आएगी तेजी, 25700 का सपोर्ट टूटने पर बढ़ेगी मुश्किल

Nifty Trade setup : अब निफ्टी को 26,000-26,100 की ओर आगे बढ़ने के लिए 25,900 के स्तर से ऊपर उठकर टिके रहने की ज़रूरत है। हालांकि, बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि 25,700 एक अहम सपोर्ट का काम करेगा। ये सपोर्ट टूटने पर गिरावट बढ़ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 9:01 AM
Market today : 25900 के ऊपर टिकने पर ही निफ्टी में आएगी तेजी, 25700 का सपोर्ट टूटने पर बढ़ेगी मुश्किल
Trade Setup : बैंक निफ्टी में 58,500 की स्ट्राइक पर 15.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

Market Trade setup : 12 नवंबर को निफ्टी 50 ने गैप-अप ओपनिंग के बाद 0.70 फीसदी की तेजी दर्ज की और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर टिका रहा। कल लगातार तीसरे कापोबारी सत्र में निफ्टी ने हायर हाई बनाने का क्रम जारी रखा। ये बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है। अब निफ्टी को 26,000-26,100 की ओर आगे बढ़ने के लिए 25,900 के स्तर से ऊपर उठकर टिके रहने की ज़रूरत है। हालांकि, बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि 25,700 एक अहम सपोर्ट का काम करेगा। ये सपोर्ट टूटने पर गिरावट बढ़ सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,805, 25,769 और 25,710

सब समाचार

+ और भी पढ़ें