Get App

Trading Ideas: बाजार में रिस्क-रिवार्ड देखकर करें काम, फ्रेश एंट्री के लिए 25,750-25,800 होगा बेस्ट जोन

Trading Ideas: आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी का दिन है। आज का सबसे अहम नंबर होगा हीरो मोटोकॉर्प का । हीरो की कमेंट्री पर आज बाजार खास ध्यान देगा। वोल्टास और PG इलेक्ट्रोप्लास्ट के नतीजों भी काफी अहम हैं। बाजार का सबसे कमजोर सेक्टर AC और EMS है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 8:55 AM
Trading Ideas: बाजार में रिस्क-रिवार्ड देखकर करें काम, फ्रेश एंट्री के लिए 25,750-25,800 होगा बेस्ट जोन
बैंक निफ्टी इस समय ऑल टाइम हाई के डर का शिकार है। ऑल टाइम हाई के करीब काफी रजिस्टेंस है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार में जब खबरें अच्छी हों तो भाव अच्छा नहीं होता। भाव आपको तब अच्छा मिलता है जब खबरें अच्छी नहीं होतीं। 25,350 पर एंट्री करने वालों को बाजार ने रिवार्ड किया, लेकिन अब अगर 25,900 पर एंट्री की तो तुरंत रिवार्ड नहीं मिलेगा। 25,850-25,900 पर हमने कुछ मुनाफावसूली की बात की थी। अब फ्रेश एंट्री के लिए 25,750-25,800 बेस्ट जोन होगा और अब 25,650 का एक सख्त और टाइट SL रखना होगा। अगर सब कुछ ठीक चला तो शायद नवंबर में ही नया हाई लगे। लेकिन ये ट्रेंडिंग बाजार नहीं है जिसमें आप कहीं भी ले लें। इस बाजार में आपको रिस्क-रिवार्ड देख कर काम करना है।

हैप्पी करने वाले 3 ट्रिगर

1- रिटेल महंगाई दर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें