Bihar Elections 2025: बिहार में दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद सियासत और भी गर्म हो गई है। बुधवार (12 नवंबर) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार में ऐतिहासिक मतदान हुआ है, जिसने बदलाव का रास्ता खोल दिया है। उन्होंने दावा किया कि पूरे राज्य से लोगों ने सरकार के खिलाफ वोट किया है और इस बार बदलाव तय है। तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिले फीडबैक बेहद सकारात्मक रहे हैं।
