Get App

Stocks to Watch: सेंसेक्स की एक्सपायरी और बिहार चुनाव का आने वाला रिजल्ट, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी और कल आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे के चलते आज मार्केट में तेज हलचल की गुंजाइश है। इंट्रा-डे में बात करें तो टाटा स्टील (Tata Steel), प्रेस्टिज एस्टेट्स (Prestige Estates), कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) और एसबीआई (SBI) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 9:07 AM
Stocks to Watch: सेंसेक्स की एक्सपायरी और बिहार चुनाव का आने वाला रिजल्ट, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 595.19 प्वाइंट्स यानी 0.71% के उछाल के साथ 84,466.51 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 180.85 प्वाइंट्स यानी 0.70% की बढ़त के साथ 25,875.80 पर बंदहुआ था।

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से कमजोर रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है और कल बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं तो इन दोनों की वजह से आज मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 595.19 प्वाइंट्स यानी 0.71% के उछाल के साथ 84,466.51 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 180.85 प्वाइंट्स यानी 0.70% की बढ़त के साथ 25,875.80 पर बंदहुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे, और एक लिस्टिंग के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, एल्केम लैबोरेटरीज, इप्का लैबोरेटरीज, एनएसडीएल, वोल्टास, अपोलो टायर्स, भारत डायनेमिक्स, दिलीप बिल्डकॉन, जीएमआर एयरपोर्ट्स, जुबिलेंट फूडवर्क्स, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, मुथूट फाइनेंस, एनबीसीसी (इंडिया), न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, ओर्कला इंडिया, पेज इंडस्ट्रीज, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें