FIIs Buying: लगातार कई महीनों की बिकवाली के बाद विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) आखिरकार भारतीय शेयर बाजारों में वापसी करते दिख रहे हैं। यह भारतीय शेयरों को लेकर उनके सेंटीमेंट में बदलाव का संकेत हो सकता है। NSDL के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सात दिन (7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर) में पांच दिन विदेशी निवेशकों ने शुद्ध रूप से खरीदारी की है।