Get App

Honor Robot Phone: टीजर वीडियो में दिखा Robot Phone का कैमरा, बच्चों के साथ खेल सकता है लुका-छिपी

Honor Robot Phone: Honor ने Magic8 सीरीज के लॉन्च इवेंट में रोबोट फोन नाम से एक नए स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है। उम्मीद है कि यह डिवाइस मार्च में बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान पूरी तरह से लॉन्च होगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 10:46 AM
Honor Robot Phone: टीजर वीडियो में दिखा Robot Phone का कैमरा, बच्चों के साथ खेल सकता है लुका-छिपी
Honor Robot Phone: टीजर वीडियो में दिखा Robot Phone का कैमरा, बच्चों के साथ खेल सकता है लुका-छिपी

Honor Robot Phone: Honor ने Magic8 सीरीज के लॉन्च इवेंट में रोबोट फोन नाम से एक नए स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है। उम्मीद है कि यह डिवाइस मार्च में बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान पूरी तरह से लॉन्च होगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक YouTube चैनल पर इसका 2 मिनट 40 सेकंड का एक वीडियो भी जारी किया है। फोन को सामने से देखने पर यह डिवाइस बिल्कुल एक आम स्मार्टफोन जैसा ही दिखता है। हालांकि, पीछे की तरफ इसमें एक रोबोटिक आर्म है, जो फोटो खींचते समय अपने आप निकलता है और यूजर की जरूरत के हिसाब से काम करता है।

कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि फोन का टीजर थोड़ा AI-जनरेटेड लग रहा है। फिर भी, Honor ने कहा है कि यह डिवाइस असली है और वे बार्सिलोना में होने वाले MWC 2026 एडिशन में इससे जुड़ी और जानकारी शेयर करेंगे।

Honor Robot Phone लॉन्च: बाजार के लिए इसका मतलब क्या है?

सबसे पहले, हमने OnePlus जैसे ब्रांड्स के पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले फोन जैसे मैकेनिकल कॉन्सेप्ट देखे हैं। लेकिन यह कुछ नया होगा, क्योंकि यह डिवाइस के रियर कैमरे को टारगेट करता है। Honor के अनुसार, वे ऐसे फोन बनाना चाहते हैं जो यूजर्स के लिए इमोशनल कम्पेनियन का काम कर सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें