Google Recovery Contacts: अपने Google खाते तक पहुंच खोना, अपनी डिजिटल जिंदगी खोने जैसा लग सकता है। ऐसे में रिकवरी को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए, Google ने Recovery Contacts नाम का एक नया फीचर पेश किया है, जो Android और Google Account में सुरक्षा के बड़े प्रयासों का एक हिस्सा है। यह कैसे काम करता है और इसे कैसे सेटअप किया जाए, यह समझने में आपकी मदद के लिए यहां सवाल और जवाब दिया गया है।