Get App

Perplexity CEO Warning for iphone User: Perplexity CEO की वॉर्निंग, iPhone यूजर्स Apple App Store पर फेक Comet App से रहें दूर

Perplexity CEO Warning for iphone User: Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने iPhone यूजर्स को वॉर्निंग देते हुए कहा जो लोग iPhone यूज करते हैं वो Apple App Store पर लिस्टेड कॉमेट ऐप को डाउनलोड न करें। क्योंकि अभी ऐप पर लिस्टेड ऐप फेक हैं और इनका किसी भी तरह से Perplexity से कोई लेनादेना नहीं है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 12:52 PM
Perplexity CEO Warning for iphone User: Perplexity CEO की वॉर्निंग, iPhone यूजर्स Apple App Store पर फेक Comet App से रहें दूर
Perplexity CEO की वॉर्निंग, iPhone यूजर्स Apple App Store पर फेक Comet App से रहें दूर

Perplexity CEO Warning for iphone User: Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने iPhone यूजर्स को वॉर्निंग देते हुए कहा जो लोग iPhone यूज करते हैं वो Apple App Store पर लिस्टेड कॉमेट ऐप को डाउनलोड न करें। क्योंकि अभी ऐप पर लिस्टेड ऐप फेक हैं और इनका किसी भी तरह से Perplexity से कोई लेनादेना नहीं है। बता दें कि कंपनी की तरफ से कुछ दिन पहले कॉमेट ब्राउजर को लॉन्च किया गया था। जिसे अभी तक iPhone यूजर्स के लिए रोल आउट नहीं किया गया है।

श्रीनिवास ने क्या कहा

श्रीनिवास ने कहा की अभी तक कॉमटे को iOS के लिए रिलीज नहीं किया गया है। इस समय Apple App Store पर जो ऐप दिख रहे हैं वो फेक हैं। उन्होंने कहा कि जब कॉमेट iOS पर लॉन्च होगी, तो इसकी जानकारी कंपनी की तरफ से दे दी जाएगी। Perplexity के CEO की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब Android यूजर्स इस ऐप को खूब डाउनलोड कर रहे हैं और iPhone यूजर्स में भी इसकी मांग बढ़ गई है। Perplexity के मुताबिक कॉमेट ब्राउजर को iPhone पर सफारी का पहला असली कंपीटिटर माना जा रहा है।

सबके लिए फ्री है कॉमेट ब्राउजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें