Get App

Google Chrome Users Security Warning: Google Chrome में बड़ी सुरक्षा खामी, CERT-In ने जारी की हाई रिस्क वार्निंग

Google Chrome Users Security Warning: Google Chrome यूजर्स के लिए इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने हाई रिस्क सिक्योरिटी वार्निंग जारी की है। जिसमें बताया गया है कि Chrome में कुछ खामियां पाई गई हैं, जिनकी मदद से साइबर अपराधी आपके सिस्टम को हैक कर सकते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 9:38 AM
Google Chrome Users Security Warning: Google Chrome में बड़ी सुरक्षा खामी, CERT-In ने जारी की हाई रिस्क वार्निंग
Google Chrome में बड़ी सुरक्षा खामी, CERT-In ने जारी की हाई रिस्क वार्निंग

Google Chrome Users Security Warning: Google Chrome यूजर्स के लिए इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने हाई रिस्क सिक्योरिटी वार्निंग जारी की है। जिसमें बताया गया है कि Chrome में कुछ खामियां पाई गई हैं, जिनकी मदद से साइबर अपराधी आपके सिस्टम को हैक कर सकते हैं। खासकर जो लोग पुराना वर्जन यूज कर रहे हैं उनको इसका ज्यादा खतरा है। चलिए इस खबर को डिटेल में जानते हैं।

डेस्कटॉप यूजर्स को है हैकिंग का खतरा

Google Chrome को ब्राउजिंग के लिए भारत में सबसे ज्यादा यूज किया जाता है। चाहे ऑफिस का काम हो या फिर इंटरनेट से कोई जानकारी लेनी हो, करोड़ों यूजर्स डेली इस ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन गृह मंत्रालय के अधीन आने वाली इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने हाल ही में एक चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि Chrome के डेस्कटॉप वर्जन में गंभीर सुरक्षा खामियां पाई गई हैं, जो Windows, Linux और macOS पर चलने वाले वर्जन को प्रभावित कर रही हैं। इन कमजोरियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स के सिस्टम पर हमला कर सकते हैं, संवेदनशील डेटा तक पहुंच सकते हैं और सिस्टम को क्रैश या पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं।

CERT-In के मुताबिक, यह खामी उन यूजर्स को प्रभावित कर रही है जो Windows और macOS पर 141.0.7390.107/.108 तथा Linux पर 141.0.7390.107 से पुराने वर्जन का उपयोग कर रहे हैं। सुरक्षा विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि यूजर्स तुरंत अपने क्रोम ब्राउजर को नए वर्जन में अपडेट करें, ताकि सिस्टम सुरक्षित रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें