Get App

YouTube Down: घंटो की दिक्कत के बाद यूट्यूब फिर से चालू, यूजर्स हुए खुश

YouTube Down: Downdetector के अनुसार, Alphabet के स्वामित्व वाला YouTube भारत, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूके में अचानक ठप पड़ गया। YouTube ने अपने स्टेटस पेज पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसे इस बात की जानकारी है कि कई यूजर्स को वीडियो देखने में परेशानी हो रही है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 2:38 PM
YouTube Down: घंटो की दिक्कत के बाद यूट्यूब फिर से चालू, यूजर्स हुए खुश
घंटो की दिक्कत के बाद यूट्यूब फिर से चालू, यूजर्स हुए खुश

YouTube Down: Downdetector के अनुसार, Alphabet के स्वामित्व वाला YouTube भारत, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूके में अचानक ठप पड़ गया। YouTube ने अपने स्टेटस पेज पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसे इस बात की जानकारी है कि कई यूजर्स को वीडियो देखने में परेशानी हो रही है और कंपनी इस समस्या की जांच कर रही है। हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि समस्या का कारण क्या था।

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, पूर्वी समयानुसार रात 8:05 बजे तक, केवल अमेरिका में ही 2,93,240 उपयोगकर्ताओं ने YouTube से जुड़ी समस्याओं की सूचना दी है। बता दें कि इस गड़बड़ी को हाल के महीनों में यूट्यूब की सबसे बड़ी तकनीकी गड़बड़ियों में से एक बताई जा रही है।

इन यूजर्स को आ रही समस्या

Downdetector के आंकड़ों के मुताबिक, 56% यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग में दिक्कत आ रही है जबकि 32% को मोबाइल ऐप पर परेशानी हो रही है। वहीं 12% यूजर्स वेबसाइट ओपन नहीं होने पर परेशान हैं। काफी यूजर्स के यूट्यूब पर वीडियो लोड नहीं हो रहे हैं, जबकि कुछ को सर्च रिजल्ट नहीं दिख रहे हैं और कई यूजर्स को तो कमेंट सेक्शन भी खाली दिखाई दे रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें