Wipro Q2 Results: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने गुरुवार को सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 1.15% बढ़कर ₹3,246 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹3,209 करोड़ था।
Wipro Q2 Results: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने गुरुवार को सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 1.15% बढ़कर ₹3,246 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹3,209 करोड़ था।
कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 2% बढ़कर ₹22,697 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹22,302 करोड़ था।
CEO का बयान
Wipro के CEO और MD Srini Pallia ने कहा, 'हमारा रेवेन्यू मोमेंटम मजबूत हो रहा है। यूरोप और APMEA रीजन में ग्रोथ लौट रही है और ऑपरेटिंग मार्जिन स्थिर है। H1 FY26 के लिए बुकिंग $9.5 बिलियन से अधिक रही।
उन्होंने कहा, 'हमारी स्ट्रैटेजी स्पष्ट है: लचीले बने रहें, ग्लोबल बदलावों के साथ एडाप्ट करें और AI के साथ अगुआई करें। मैं Wipro Intelligence के जरिए अपने क्लाइंट्स की मदद करने के लिए उत्साहित हूं, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ स्केल कर सकें और AI-फर्स्ट दुनिया में भविष्य आकार दे सकें।'
विप्रो की आगे की गाइडेंस
विप्रो ने अपने IT सर्विसेज बिजनेस सेगमेंट के लिए अगली तिमाही के रेवेन्यू का अनुमान $2,591 मिलियन से $2,644 मिलियन बताया। यह सीक्वेंशल ग्रोथ (-0.5% से +1.5%) के बराबर है, कंसटेंट करेंसी के आधार पर।
विप्रो के शेयरों का हाल
Wipro के शेयर तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद NSE पर 1.39% बढ़कर ₹253.70 पर बंद हुए। विप्रो का शेयर पिछले 6 महीने में 2.44% चढ़ा है। हालांकि, बीते 1 साल के दौरान स्टॉक 4.65% नीचे आया है। इस साल यानी 2025 में स्टॉक ने 15.52% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
Wipro का बिजनेस क्या है
Wipro एक बड़ी भारतीय IT और टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह अपने क्लाइंट्स को सॉफ्टवेयर, ऐप मैनेजमेंट, क्लाउड और डिजिटल सेवाएं देती है। कंपनी डेटा एनालिटिक्स, AI, साइबर सिक्योरिटी और ऑटोमेशन के जरिए बिजनेस को बेहतर बनाने में मदद करती है और ग्लोबल क्लाइंट्स के डिजिटल बदलाव का हिस्सा बनती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।