Get App

₹15,000 से कम में मिलने वाले 5 बेस्ट स्मार्टफोन, जो देते हैं प्रीमियम फीचर्स

₹15,000 से कम कीमत वाले सेगमेंट में इस समय कई बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो बेहतरीन कीमत और ऐसे फीचर्स देते हैं जो कभी महंगे डिवाइसों में मिलते थे। इसलिए, हमने इस सेगमेंट में बेहतरीन कीमत वाले 5 फोन्स की लिस्ट तैयार की है, जो इस प्राइस सेगमेंट में बेहतरीन वैल्यू और फीचर्स देते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 11:07 AM
₹15,000 से कम में मिलने वाले 5 बेस्ट स्मार्टफोन, जो देते हैं प्रीमियम फीचर्स
₹15,000 से कम में 5 बेस्ट बजट स्मार्टफोन, जो देते हैं प्रीमियम फीचर्स

₹15,000 से कम कीमत वाले सेगमेंट में इस समय कई बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो बेहतरीन कीमत और ऐसे फीचर्स देते हैं जो कभी महंगे डिवाइसों में मिलते थे। लेकिन लगभग हर हफ्ते बाजार में नए डिवाइसों की बाढ़ आ रही है, जिनमें से हर एक अगला बजट किंग होने का दावा करता है, ऐसे में अपनी जरूरतों के आधार पर सही डिवाइस चुनना मुश्किल हो सकता है। इसलिए, हमने इस सेगमेंट में बेहतरीन कीमत वाले 5 फोन्स की लिस्ट तैयार की है, जो इस प्राइस सेगमेंट में बेहतरीन वैल्यू और फीचर्स देते हैं और लगभग हर तरह के यूजर की जरूरतें पूरी कर सकते हैं।

1) Infinix Note 50s:

Infinix Note 50s 5G

Infinix Note 50s 5G+ में 6.78-इंच का फुल HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर और माली-G615 MC2 GPU है। साथ ही इसमें 8GB LPDDR5X RAM और 128/256GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें