Gold Rate Today: जैसे-जैसे धनतेरस और दिवाली नजदीक आ रहे हैं, सोना और चांदी फिर से हर रोज नए रिकॉर्ड बनाने लगे हैं। मंगलवार, 14 अक्टूबर को घरेलू वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतें नए पीक पर पहुंंच गईं। इसकी एक वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी भी रही। अमेरिका की ओर से चीन पर 1 नवंबर से 100 प्रतिशत एडिशनल टैरिफ की घोषणा के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड को लेकर नई टेंशन पैदा हो गई है। चीन ने 1 नवंबर से रेयर अर्थ एलिमेंट्स पर निर्यात नियंत्रण लगाने का फैसला किया है। इस घोषणा के बाद अमेरिका ने एडिशनल टैरिफ का ऐलान किया।