Get App

EPFO New rules: ईपीएफओ विड्रॉल के नए नियमों को सिर्फ इन 6 आसान प्वाइंट्स में समझ सकते हैं

EPFO New rules: अगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं तो बहुत जरूरी होने पर आप अपने ईपीएफ अकाउंट में जमा पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह का डॉक्युमेंट नहीं देना होगा। पैसा जल्द आपके सेविंग बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा

Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 3:45 PM
EPFO New rules: ईपीएफओ विड्रॉल के नए नियमों को सिर्फ इन 6 आसान प्वाइंट्स में समझ सकते हैं
ईपीएफओ ने पीएफ सेटलमेंट के लिए अप्लाई के नियमों को पहले से सख्त कर दिया है।

ईपीएफओ के करोड़ों सब्सक्राइबर्स के लिए 13 अक्टूबर की तारीख इतिहास में दर्ज हो जाएगी। ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने विड्रॉल सहित कई नियमों में बड़े बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसका मतलब है कि प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग पहले के मुकाबले आसानी से अपने ईपीएफ अकाउंट में जमा पैसे निकाल सकेंगे। आइए इन बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं।

1. पैसे निकालने के लिए सिर्फ 12 महीने का सर्विस पीरियड जरूरी

EPFO ने विड्रॉल के लिए जरूरी सर्विस पीरियड घटाकर सिर्फ 12 महीने कर दिया है। पहले अलग-अलग जरूरतों के लिए अलग-अलग सर्विस पीरियड का नियम था। जैसे शादी के लिए विड्रॉल के वास्ते 7 साल का सर्विस पीरियड जरूरी था। इससे सब्सक्राइबर को काफी इंतजार करना पड़ता था।

2. अकाउंट में जमा 75 फीसदी पैसा निकालने की इजाजत

ईपीएफओ ने कहा है कि सब्सक्राइबर्स को ईपीएफ अकाउंट में जमा 100 फीसदी पैसा निकालने की इजाजत होगी। लेकिन, रिटायरमेंट को ध्यान में रख उसने अकाउंट में 25 फीसदी बैलेंस बनाए रखने की शर्त लागू की है। इसका मतलब है कि सब्सक्राइबर्स 75 फीसदी पैसा निकाल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें