Get App

Tax Rules on Foreign Income: विदेश से रिश्तेदार द्वारा भेजे गए पैसों पर क्या लगता है टैक्स ? जानिए इनकम टैक्स के नियम

Tax Rules on Foreign Income: अगर कोई करीबी रिश्तेदार विदेश से आपके खाते में पैसा भेजता है, तो उस गिफ्ट पर टैक्स नहीं लगता, चाहे रकम कितनी भी हो। लेकिन गैर-रिश्तेदार से साल में 50,000 रुपये से अधिक की राशि मिलती है तो उस पर इनकम टैक्स देना जरूरी है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 3:39 PM
Tax Rules on Foreign Income: विदेश से रिश्तेदार द्वारा भेजे गए पैसों पर क्या लगता है टैक्स ? जानिए इनकम टैक्स के नियम

भारत में कई लोगों के मन में यह सवाल बार-बार आता है कि अगर किसी के पति, पिता या कोई नजदीकी रिश्तेदार विदेश से बैंक खाते में पैसा भेजता है, तो क्या इसे गिफ्ट माना जाएगा और उस पर टैक्स देना पड़ेगा या नहीं। टैक्स नियमों की सही जानकारी न होने के कारण कई बार लोग असमंजस में रहते हैं और टैक्स नोटिस मिलने का डर बना रहता है।

कौन से ट्रांसफर पर टैक्स देना है जरूरी?

विदेश से भारत में पैसे आने के मामले दो तरह के होते हैं। पहला, जब किसी भारतीय को विदेश में किए गए बिजनेस, सर्विस या फ्रीलांसिंग के बदले में पैसा मिलता है। ऐसे मामलों में इसे आय माना जाता है और इनकम टैक्स नियमों के अनुसार टैक्स देना अनिवार्य है। अगर टैक्स नहीं चुकाया गया, तो आयकर विभाग नोटिस भेज सकता है और पेनल्टी भी लगा सकता है। दूसरा, जब विदेश में काम कर रहा कोई रिश्तेदार सिर्फ गिफ्ट के रूप में पैसा भेजता है जैसे कि पति, पत्नी, माता-पिता, बेटा, बेटी या अन्य नजदीकी संबंधी।

गिफ्ट मनी के नियम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें