जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय झा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को मैदान में उतारने के लिए महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के फैसले साबित करते हैं कि गठबंधन अपने अतीत से आगे नहीं बढ़ा है और आज भी "जंगल राज" युग को ही बढ़ावा दे रहा है। RJD ने दिवंगत RJD सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को सिवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है।