Get App

Bihar Election 2025: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को रघुनाथपुर से RJD का टिकट, JDU ने दिलाई 'जंगलराज' की याद

Bihar Assembly Election 2025 RJD की सहयोगी CPI(ML), जिसने कभी शहाबुद्दीन की आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सीवान में बड़ा आंदोलन चलाया था, उसने भी बुधवार को कहा कि उसका उनके परिवार के साथ "कोई विवाद" नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 3:48 PM
Bihar Election 2025: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को रघुनाथपुर से RJD का टिकट, JDU ने दिलाई 'जंगलराज' की याद
Bihar Election 2025: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को रघुनाथपुर से RJD का टिकट, JDU ने दिलाई 'जंगलराज' की याद

जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय झा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को मैदान में उतारने के लिए महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के फैसले साबित करते हैं कि गठबंधन अपने अतीत से आगे नहीं बढ़ा है और आज भी "जंगल राज" युग को ही बढ़ावा दे रहा है। RJD ने दिवंगत RJD सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को सिवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है।

इस कदम से राजनीतिक विवाद छिड़ गया है, क्योंकि शहाबुद्दीन अपने राजनीतिक जीवन में कई आपराधिक मामलों का सामना कर चुके हैं।

RJD की सहयोगी CPI(ML), जिसने कभी शहाबुद्दीन की आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सीवान में बड़ा आंदोलन चलाया था, उसने भी बुधवार को कहा कि उसका उनके परिवार के साथ "कोई विवाद" नहीं है।

झा ने मीडिया से कहा, "15 सालों तक ये ऐसे तत्व थे, जो हर गलत चीज के प्रतीक बन गए। ये लोग 'जंगल राज' के प्रतीक थे। ऐसे लोगों की वजह से कई लोग बिहार छोड़कर देश और दुनिया भर में चले गए। बिहारियों का अपमान इतना था कि लोगों को यह कहने में शर्म आती थी कि वे बिहार से हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें