कहते हैं कि अगर हौसले बुलंद हों, तो मंजिल कितनी भी दूर क्यों न हो, मिल ही जाती है। महाराष्ट्र के बीड जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर दादासाहेब भगत ने यह बात सच कर दिखाई। कभी 9,000 रुपये के महीने की नौकरी करने वाले दादासाहेब ने आज अपनी खुद का सफल स्टार्टअप खड़ा कर दिया है। दादासाहेब भगत ने “Design Template" नाम से एक डिजाइन प्लेटफॉर्म बनाया है, जो कैनवा (Canva) जैसे विदेशी सॉफ्टवेयर को टक्कर दे रहा है।