Get App

Global Market: अमेरिका बाजार में मचे हड़कंप से ग्लोबल बाजारों के सेटिमेंट बिगड़े, एशियाई में बिकवाली, डॉलर में दबाव

Global Market: अमेरिका के रीजनल बैंकों के बैड लोन बढ़ने से ग्लोबल बाजारों के सेंटिमेंट बिगड़े है। गिफ्ट निफ्टी नीचे कामकाज कर रहा है। एशिया में भी दबाव नजर आ रहा है। उधर अमेरिकी बाजार भी फिसले है, डाओ जोंस 300 अंक गिरकर बंद हुआ। CBOE VIX मई के बाद ऊपरी स्तरों पर पहुंचा, जो वोलैटिलिटी बढ़ने का संकेत है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 8:19 AM
Global Market: अमेरिका बाजार में मचे हड़कंप से ग्लोबल बाजारों के सेटिमेंट बिगड़े, एशियाई में बिकवाली, डॉलर में दबाव
निक्केई करीब 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 47,855.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.50 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।

Global Market: अमेरिका के रीजनल बैंकों के बैड लोन बढ़ने से ग्लोबल बाजारों के सेंटिमेंट बिगड़े है। गिफ्ट निफ्टी नीचे कामकाज कर रहा है। एशिया में भी दबाव नजर आ रहा है। उधर अमेरिकी बाजार भी फिसले है, डाओ जोंस 300 अंक गिरकर बंद हुआ। CBOE VIX मई के बाद ऊपरी स्तरों पर पहुंचा, जो वोलैटिलिटी बढ़ने का संकेत है। डॉलर कमजोर पड़ा  है। वहीं गोल्ड और सिल्वर नई ऊंचाई पर पहुंच गए ।

अमेरिका में नया संकट

2 रीजनल बैंकों में बैड लोन को लेकर चिंता बढ़ी है। धोखाधड़ी के आरोपों से जुड़े बैड लोन का खुलासा हुआ। Zions Bancorp का शेयर 13% गिरा। कंपनी ने ₹50 मिलियन का चार्ज लिया। वहीं Western Alliance Bancorp का शेयर 11% गिरा। एक कर्जदार के खिलाफ Western Alliance कोर्ट पहुंचा। फर्स्ट ब्रांड्स, ट्राइकलर ने दिवालियापन के लिए आवेदन किया। जेपी मॉर्गन ने फर्स्ट ब्रांड्स में निवेश किया था। JPMorgan के CEO जेमी डाइमोन ने कहा,“जब आपको एक कॉकरोच दिखे, तो समझिए और भी होंगे। ”यह बयान दर्शाता है कि बैंकों में छिपी समस्याएं अभी खत्म नहीं हुई हैं।

US में क्रेडिट क्राइसिस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें