Global Market: अमेरिका के रीजनल बैंकों के बैड लोन बढ़ने से ग्लोबल बाजारों के सेंटिमेंट बिगड़े है। गिफ्ट निफ्टी नीचे कामकाज कर रहा है। एशिया में भी दबाव नजर आ रहा है। उधर अमेरिकी बाजार भी फिसले है, डाओ जोंस 300 अंक गिरकर बंद हुआ। CBOE VIX मई के बाद ऊपरी स्तरों पर पहुंचा, जो वोलैटिलिटी बढ़ने का संकेत है। डॉलर कमजोर पड़ा है। वहीं गोल्ड और सिल्वर नई ऊंचाई पर पहुंच गए ।