Get App

John Bolton: ट्रंप के पूर्व सलाहकार जॉन बोल्टन पर गोपनीय दस्तावेज रखने के आरोप, पूर्व NSA पर लगाया गया अभियोग

John Bolton Indicted: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार जॉन बोल्टन पर क्लासीफाइड दस्तावेजों के कथित दुरुपयोग का आरोप है। 76 वर्षीय पूर्व राजनयिक पर गोपनीय सूचनाओं के दुरुपयोग के मामले में लंबे समय से जांच चल रही है। जॉन बोल्टन पर गुरुवार को एक संघीय ग्रैंड जूरी ने अभियोग लगाया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 8:48 AM
John Bolton: ट्रंप के पूर्व सलाहकार जॉन बोल्टन पर गोपनीय दस्तावेज रखने के आरोप, पूर्व NSA पर लगाया गया अभियोग
John Bolton Indicted: अनुभवी राजनयिक जॉन बोल्टन पर गोपनीय जानकारी के दुरुपयोग के मामले में लंबे समय से जांच चल रही है (Photo- New York Post)

John Bolton Indicted: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन पर अमेरिका की संघीय ग्रैंड ज्यूरी ने आपराधिक आरोप लगाया है। बोल्टन पर क्लासीफाइड दस्तावेजों के कथित दुरुपयोग का आरोप है। 76 वर्षीय पूर्व राजनयिक पर गोपनीय सूचनाओं के दुरुपयोग के मामले में लंबे समय से जांच चल रही है। जॉन बोल्टन पर गुरुवार को एक संघीय ग्रैंड जूरी ने अभियोग लगाया। 

76 वर्षीय अनुभवी राजनयिक बोल्टन पर गोपनीय जानकारी के दुरुपयोग के मामले में लंबे समय से जांच चल रही है। बोल्टन पर अभियोग के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि उनके पूर्व सहयोगी एक बुरे व्यक्ति हैं। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, "मुझे लगता है कि वह एक बुरे इंसान हैं। बोल्टन भारत के खिलाफ ट्रंप की टैरिफ कार्रवाइयों की खुलकर आलोचना करते रहे हैं।"

बोल्टन ने 2018-19 के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप के NSA के रूप में काम किया था। उन पर अपने कार्यकाल के दौरान क्लासीफाइड रिकार्डों को अनुचित तरीके से घर पर रखने समेत 18 आरोप तय किए गए हैं। हाल ही में ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में बोल्टन का विशेष रूप से उल्लेख नहीं किया, लेकिन उन्होंने अतीत में अपने पूर्व सलाहकार पर हमला किया। जनवरी में पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद अपनी सुरक्षा व्यवस्था वापस ले ली थी।

ईरानी शासन के लंबे समय से आलोचक रहे बोल्टन राष्ट्रीय सुरक्षा के कट्टर समर्थक रहे हैं। उन्हें तेहरान से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। बोल्टन के मैरीलैंड स्थित आवास पर FBI एजेंटों ने अगस्त महीने में छापेमारी की थी। यह कार्रवाई उस समय हुई जब हाल ही में बोल्टन ने भारत पर रूसी तेल आयात को लेकर भारी टैरिफ लगाने के ट्रंप प्रशासन के फैसले की कड़ी आलोचना की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें