MG S6 EV: अपकमिंग MG S6 EV की पहली तस्वीरें इसके आधिकारिक वैश्विक लॉन्च से पहले ऑनलाइन सामने आई हैं। ये तस्वीरें Euro NCAP क्रैश टेस्ट में सामने आई हैं। यह नई इलेक्ट्रिक SUV ब्रांड के ग्लोबल लाइनअप में छोटी MG S5 EV से ऊपर होगी और इसे पहले ही 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।