Get App

TVS Sport: सिर्फ 5,000 रुपये Down Payment पर घर लाएं TVS Sport, जानें ऑन-रोड कीमत और EMI प्लान

TVS Sport: अगर आप कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए एक ऐसे बाइक की तलाश में हैं जो दिखने में स्टाइलिश हो, किफायती हो और माइलेज भी दे, तो आपके लिए यह आर्टिकल फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, जीएसटी कटौती के बाद TVS Sport डेली अप-डाउन वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन गया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 5:15 PM
TVS Sport: सिर्फ 5,000 रुपये Down Payment पर घर लाएं TVS Sport, जानें ऑन-रोड कीमत और EMI प्लान
सिर्फ 5,000 रुपये Down Payment पर घर लाएं TVS Sport, जानें ऑन-रोड कीमत और EMI प्लान

TVS Sport: अगर आप कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए एक ऐसे बाइक की तलाश में हैं जो दिखने में स्टाइलिश हो, किफायती हो और माइलेज भी दे, तो आपके लिए यह आर्टिकल फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, जीएसटी कटौती के बाद TVS Sport डेली अप-डाउन वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन गया है। साथ ही यह इतना सस्ता हो गया है कि आप इसे बड़े आराम से खरीद सकते हैं। अब चलिए जानते हैं TVS Sport के ऑन रोड कीमत, डाउन पेमेंट और EMI प्लान के बारे में।

GST की नई दरें लागू होने के बाद से ही TVS Sport ES की ए्क्स-शोरूम कीमत 55 हजार 100 रुपये रह गई है। अगर आप इस बाइक को दिल्ली में खरीदते हैं तो RTO और इंश्योरेंस लेकर आपको यह गाड़ी 66,948 रुपये (ऑन-रोड कीमत) में मिलेगी। ध्यान रहे कि ऑन-रोड कीमत शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

कितना देना होगा डाउन पेमेंट

 अगर आप 5 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर TVS Sport घर लाना चाहते हैं तो आपको बैंक से करीब 62 हजार रुपये बाइक लोन लेना पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर अगर आपको यह लोन 3 साल के लिए 9 फीसदी ब्याज दर से मिलता है तो आपको हर महीने करीब 2185 रुपये जमा करने होंगे। हालांकि, आपके लोन की दर और डाउन पेमेंट की राशि आपके क्रेडिट स्कोर और बैंक की पॉलिसी पर निर्भर करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें