Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, 'महागठबंधन' में नहीं बनी सहमति!

Bihar Election 2025: कांग्रेस ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के नाम प्रमुख हैं। सूत्रों ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर 'महागठबंधन में सहमति बन जाने के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 11:52 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Election 2025: कांग्रेस ने गुरुवार (16 अक्टूबर) रात को बिहार चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

Bihar Election 2025: कांग्रेस पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आखिरकार पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने गुरुवार (16 अक्टूबर) रात को बिहार चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। कांग्रेस ने बिहार चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को कुटुम्बा से और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान को कदवा से चुनावी मैदान में उतारा है। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 17 अक्टूबर को समाप्त हो रहे हैं। 

गुरुवार रात जारी कांग्रेस की इस लिस्ट में 24 उम्मीदवार पहले चरण के लिए और 24 उम्मीदवार दूसरे चरण के लिए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन 17 अक्टूबर को समाप्त हो रहे हैं। पहले चरण में 6 नवंबर को 243 में से 121 सीटों पर मतदान होगा। जबकि बाकी सीटों के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।

पार्टी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, राजेश राम को उनकी वर्तमान सीट कुटुंबा (औरंगाबाद) से उम्मीदवार बनाया गया है तो शकील अहमद खान को भी उनके मौजूदा क्षेत्र कदवा (कटिहार) से टिकट दिया गया है।


पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की लिस्ट चुनाव के पहले चरण के नामांकन की आखिरी से एक दिन पहले जारी की है। इस लिस्ट में पहले चरण के लिए 24 और दूसरे चरण के लिए 24 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर 'महागठबंधन' में सहमति बन जाने के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कांग्रेस कुल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

हालांकि सूत्रों का कहना है कि अभी कुछ और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा सकते हैं। कांग्रेस ने जिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उनमें से कई को पहले ही पार्टी का टिकट सौंपा जा चुका है या उन्हें सूचित किया जा चुका है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

ये भी पढ़ें- 'RJD का फॉर्मूला स्वीकार करें': राहुल गांधी और खड़गे को लालू यादव की दो टूक, बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर 'महागठबंधन' में घमासान जारी

वहीं, विपक्षी 'महागठबंधन' ने अभी तक सीट बंटवारे के अपने फॉर्मूले को ही अंतिम रूप नहीं दे पाई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।