Bihar Election 2025: कांग्रेस पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आखिरकार पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने गुरुवार (16 अक्टूबर) रात को बिहार चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। कांग्रेस ने बिहार चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को कुटुम्बा से और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान को कदवा से चुनावी मैदान में उतारा है। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 17 अक्टूबर को समाप्त हो रहे हैं।
गुरुवार रात जारी कांग्रेस की इस लिस्ट में 24 उम्मीदवार पहले चरण के लिए और 24 उम्मीदवार दूसरे चरण के लिए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन 17 अक्टूबर को समाप्त हो रहे हैं। पहले चरण में 6 नवंबर को 243 में से 121 सीटों पर मतदान होगा। जबकि बाकी सीटों के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।
पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की लिस्ट चुनाव के पहले चरण के नामांकन की आखिरी से एक दिन पहले जारी की है। इस लिस्ट में पहले चरण के लिए 24 और दूसरे चरण के लिए 24 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर 'महागठबंधन' में सहमति बन जाने के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कांग्रेस कुल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि अभी कुछ और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा सकते हैं। कांग्रेस ने जिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उनमें से कई को पहले ही पार्टी का टिकट सौंपा जा चुका है या उन्हें सूचित किया जा चुका है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
वहीं, विपक्षी 'महागठबंधन' ने अभी तक सीट बंटवारे के अपने फॉर्मूले को ही अंतिम रूप नहीं दे पाई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया।