Get App

IND vs AUS Weather: रोहित-कोहली के कमबैक मैच में बारिश बनेगी विलेन? मैच में मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट

IND vs AUS Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी। फैंस बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर आ रही है। इस मुकाबले में बारिश होने की संभावना है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 12:41 AM
IND vs AUS Weather: रोहित-कोहली के कमबैक मैच में बारिश बनेगी विलेन? मैच में मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट
IND vs AUS Weathe: रविवार को पर्थ में मैच के दौरान करीब 36% तक बारिश हो सकती है

IND vs AUS Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच में भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेले थे। फैंस बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में शुभमन गिल बतौर कप्तान पहली बार वनडे में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर आ रही है। इस मुकाबले में बारिश होने की संभावना है।

क्या है वेदर रिपोर्ट

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को पर्थ में बारिश की 63% संभावना है, जबकि मैच के दौरान करीब 36% तक बारिश हो सकती है। हालांकि मैच के दौरान भारी बारिश की संभावना कम है, लेकिन बीच-बीच में होने वाली बूंदाबांदी होने से खेल में रुकावट आ सकती है। बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है, खासकर बल्लेबाजों के लिए जो सेट होने के बाद रफ्तार पकड़ते हैं।

टॉस में हो सकती है देरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें