IND vs AUS Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच में भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेले थे। फैंस बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में शुभमन गिल बतौर कप्तान पहली बार वनडे में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर आ रही है। इस मुकाबले में बारिश होने की संभावना है।