Bengaluru News: भारत के सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु में जीवनयापन की बढ़ती लागत अब चर्चा का विषय बन गई है। बेंगलुरु में रह रही एक रूसी महिला यूलिया अस्लामोवा ने अपने खर्चों को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसपर खूब चर्चा हो रही है। यूलिया ने अपने परिवार के भारी-भरकम मासिक खर्च का खुलासा किया, जिसमें उन्होंने यह बताकर सबको चौंका दिया कि वह अपने घरेलू सहायक स्टाफ को ही ₹45,000 तक का सैलेरी देती है। इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या वह जरूरत से ज्यादा खर्च कर रही हैं, जिससे लोकल लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।