Get App

'आप ज्यादा पैसे दे रही हैं...', बेंगलुरु में रह रही रशियन महिला ने बताया महंगाई का हाल, घरेलू स्टाफ पर हर महीने हो रहा ₹45,000 खर्च

Bengaluru News: यूलिया ने बताया, '11 साल पहले जब मैं अपने प्रोजेक्ट के लिए बेंगलुरु आई थी, तब सब कुछ बहुत सस्ता था। मुझे याद है कि एचएसआर लेआउट में एक नया, सेमी-फर्निश्ड 2BHK फ्लैट गेटेड सोसाइटी में मात्र ₹25,000 में मिल जाता था और एयरपोर्ट कैब का किराया करीब ₹700 था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 4:05 PM
'आप ज्यादा पैसे दे रही हैं...', बेंगलुरु में रह रही रशियन महिला ने बताया महंगाई का हाल, घरेलू स्टाफ पर हर महीने हो रहा ₹45,000 खर्च
यूलिया अस्लामोवा पिछले 11 साल से बेंगलुरु में रह रही हैं

Bengaluru News: भारत के सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु में जीवनयापन की बढ़ती लागत अब चर्चा का विषय बन गई है। बेंगलुरु में रह रही एक रूसी महिला यूलिया अस्लामोवा ने अपने खर्चों को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसपर खूब चर्चा हो रही है। यूलिया ने अपने परिवार के भारी-भरकम मासिक खर्च का खुलासा किया, जिसमें उन्होंने यह बताकर सबको चौंका दिया कि वह अपने घरेलू सहायक स्टाफ को ही ₹45,000 तक का सैलेरी देती है। इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या वह जरूरत से ज्यादा खर्च कर रही हैं, जिससे लोकल लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

यूरोप के शहरों जितना हो रहा बेंगलुरु में खर्च

यूलिया अस्लामोवा पिछले 11 साल से बेंगलुरु में रह रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे शहर की महंगाई अब यूरोप के कई देशों के बराबर हो गई है। यूलिया ने बताया, '11 साल पहले जब मैं अपने प्रोजेक्ट के लिए बेंगलुरु आई थी, तब सब कुछ बहुत सस्ता था। मुझे याद है कि एचएसआर लेआउट में एक नया, सेमी-फर्निश्ड 2BHK फ्लैट गेटेड सोसाइटी में मात्र ₹25,000 में मिल जाता था और एयरपोर्ट कैब का किराया करीब ₹700 था।'

उनका मानना है कि अब बेंगलुरु का खर्च 'स्पेन, पुर्तगाल, ग्रीस, साइप्रस और रूस के सेंट पीटर्सबर्ग जैसे यूरोपीय शहरों' के बराबर हो गया है। यूलिया के अनुसार, एक छोटे परिवार के लिए बेंगलुरु में 'सामान्य जीवनयापन' करने के लिए कम से कम ₹2.5 लाख महीना खर्च आता है, जो गुड़गांव और मुंबई में इससे भी अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें