Credit Cards

Diwali Stocks 2025: मोतीलाल ओसवाल ने दिवाली के लिए चुने ये 10 शेयर, मिल सकता है 38% तक रिटर्न

Diwali 2025 Stocks: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने दिवाली और संवत 2082 के मौके पर निवेश के लिए 10 स्टॉक्स चुने हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में निवेशकों को मौजूदा स्तर से 38% तक का रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), स्विगी, इंडियन होटल्स, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, रैडिको खेतान, डिलिवरी, एलटी फूड्स और VIP इंडस्ट्रीज शामिल हैं

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 2:33 PM
Story continues below Advertisement
Diwali 2025 Stocks: मोतीलाल ओसवाल ने SBI के शेयर के लिए 1000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

Diwali Stocks 2025: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने दिवाली और संवत 2082 के मौके पर निवेश के लिए 10 स्टॉक्स चुने हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में निवेशकों को मौजूदा स्तर से 38% तक का रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), स्विगी, इंडियन होटल्स, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, रैडिको खेतान, डिलिवरी, एलटी फूड्स और VIP इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

ब्रोकरेज का मानना है कि मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही से भारतीय मार्केट में लो-सिंगल डिजिट अर्निंग ग्रोथ से डबल-डिजिट ग्रोथ की ओर बदलाव देखने को मिलेगा।

1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए 1000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 14 प्रतिशत तक की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि GST 2.0, इनकम टैक्स सुधार और RBI की लिक्विडिटी नीतियां बैंकिंग सेक्टर के लिए मजबूत आधार तैयार कर रही हैं। SBI अपने रिटेल, SME और कॉर्पोरेट सेगमेंट्स में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के जरिये मजबूत ग्रोथ दिखा रहा है।


2. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 4,091 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 21% तक की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का मानना है कि M&M अगले कुछ सालों में 7 नए SUVs, 5 इलेक्ट्रिक BEVs और 5 लाइट कमर्शियल व्हीकल्स लॉन्च करने की तैयारी में है। ग्रामीण रिकवरी, नए प्रोडक्ट लॉन्च और ट्रैक्टर सेगमेंट में मार्जिन सुधार से कंपनी के नतीजे मजबूत रहेंगे।

3. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics)

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए 490 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 22 प्रतिशत तक की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को रक्षा मंत्रालय के ₹30,000 करोड़ के ‘अनंत शस्त्र’ प्रोजेक्ट का प्रमुख इंटीग्रेटर चुना गया है, जिससे उसका ऑर्डर बुक ₹1 लाख करोड़ के पार चला गया है। कंपनी TPCR 2025 रोडमैप के तहत रक्षा आधुनिकीकरण में प्रमुख भूमिका निभा रही है।

4. स्विगी (Swiggy)

ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 550 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 25% तक की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्विगी का क्विक कॉमर्स बिजनेस जल्द ही प्रॉफिट में आ सकता है। घटते कॉम्पिटीशन, डार्क स्टोर एक्सपेंशन में कमी और लोअर कस्टमर एक्विजिशन कॉस्ट से मार्जिन सुधरेंगे। FY26-27 में फूड डिलीवरी ग्रोथ अनुमान 23% तक बढ़ाया गया है।

5. इंडियन होटल्स (Indian Hotels)

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए 880 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 21 प्रतिशत तक की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि इंडियन होटल्स के लिए ब्रोकरेज ने कहा कि होटल सेक्टर में FY26 में मजबूत रिकवरी देखने को मिलेगी। कंपनी के रूम एडिशन पाइपलाइन और डिमांड-सप्लाई डायनामिक्स इसके पक्ष में हैं।

6. मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Max Financial Services)

ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 2,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 24% तक की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि मैक्स फाइनेंशियल को बैंक चैनल्स और एजेंसी नेटवर्क दोनों में मजबूत ग्रोथ मिल रही है। GST छूट से बीमा सेक्टर में पहुंच और वहनयोग्यता बढ़ेगी। नए प्रोडक्ट लॉन्च और बेहतर मार्जिन प्रोफाइल इसे प्रीमियम वैल्यूएशन बनाए रखने में मदद करेंगे।

7. रैडिको खेतान (Radico Khaitan)

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए 3,375 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 16 प्रतिशत तक की तेजी का अनुमान है। रैडिको खेतान प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट में तेजी से विस्तार कर रहा है। इसकी प्रमुख ब्रांड्स में 8PM, Magic Moments और Rampur Single Malt शामिल है, जो मजूबत बाजार हिस्सेदारी रखते हैं। कंपनी ने हाल ही में D’YAVOL Spirits में 47.5% हिस्सेदारी खरीदी है, जो ग्लोबल लग्जरी ड्रिंक्स मार्केट में एंट्री को मजबूत करेगी।

8. डेल्हीवरी (Delhivery)

ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 540 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 15% तक की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि डेल्हीवेरी की एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स में 20% से अधिक के मार्केट शेयर के साथ मजबूत उपस्थिति है। हाल ही में इसने 1,400 करोड़ रुपये की लागत से Ecom Express का अधिग्रहण किया, जिससे इसकी रूरल कवरेज और नेटवर्क डेंसिटी बढ़ी है। ई-कॉमर्स के बढ़ते इस्तेमाल से कंपनी को निरंतर ग्रोथ मिलने की उम्मीद है।

9. एलटी फूड्स (LT Foods)

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए 560 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 35 प्रतिशत तक की तेजी का अनुमान है। Daawat और Royal जैसे ब्रांड्स के साथ LT Foods भारत और अमेरिका के बासमती बाजार में अग्रणी है। कंपनी 80 से अधिक देशों में निर्यात करती है। हाल ही में हंगरी स्थित Global Green Europe Kft का अधिग्रहण करके कंपनी ने रेडी-टू-ईट सेगमेंट में भी प्रवेश किया है।

10. वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries)

ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 530 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 26% तक की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि VIP Industries ने FY22-25 के दौरान 19% CAGR ग्रोथ दर्ज की है। डिजिटल और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर इसकी मजबूत मौजूदगी है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी प्रीमियमाइजेशन और सप्लाई चेन एफिशिएंसी के जरिए लंबी अवधि में मार्केट शेयर बढ़ाने की क्षमता रखती है।

यह भी पढ़ें- Share Market Rally: शेयर बाजार इन 5 कारणों से बना रॉकेट, सेंसेक्स 600 अंक उछला, निफ्टी भी 25,500 के पार

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।