भारत और कनाडा के बीच रिश्ते भले ही सुधर रहे हों, लेकिन इस साल मुक्त व्यापार समझौते यानि कि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत फिर से शुरू होने की उम्मीद कम ही है। इसकी वजह है कि भारत सरकार अमेरिका, यूरोपीय संघ और कुछ अन्य देशों के साथ समझौतों को वरीयता दे रही है। वाणिज्य मंत्रालय न्यूजीलैंड, पेरू, चिली, ओमान और कतर के साथ भी जल्द से जल्द FTA साइन करने के लिए बातचीत कर रहा है।