Get App

India-Canada FTA: बातचीत इस साल शुरू होने की उम्मीद कम, प्रायोरिटी लिस्ट में ये देश हैं ऊपर

India-Canada FTA: भारत और कनाडा के बीच FTA पर बातचीत 2022 में फिर से शुरू हुई थी। सितंबर 2023 के आसपास बातचीत रोक दी गई। भारत और कनाडा के बीच ट्रेड 2024-25 में 3.2 प्रतिशत बढ़कर 8.67 अरब डॉलर हो गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 4:00 PM
India-Canada FTA: बातचीत इस साल शुरू होने की उम्मीद कम, प्रायोरिटी लिस्ट में ये देश हैं ऊपर
कनाडा और भारत ने बिगड़े हुए रिश्तों को सुधारने के लिए कदम उठाए हैं।

भारत और कनाडा के बीच रिश्ते भले ही सुधर रहे हों, लेकिन इस साल मुक्त व्यापार समझौते यानि कि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत फिर से शुरू होने की उम्मीद कम ही है। इसकी वजह है कि भारत सरकार अमेरिका, यूरोपीय संघ और कुछ अन्य देशों के साथ समझौतों को वरीयता दे रही है। वाणिज्य मंत्रालय न्यूजीलैंड, पेरू, चिली, ओमान और कतर के साथ भी जल्द से जल्द FTA साइन करने के लिए बातचीत कर रहा है।

एक सरकारी अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया, "यह रिश्तों में सामान्य गर्मजोशी है; कनाडा के साथ पिछली बातचीत व्यापारिक कारणों से नहीं टूटी थी। वाणिज्य विभाग कई FTA में व्यस्त है, इसलिए कनाडा शायद लिस्ट में टॉप पर न हो। बातचीत के लिए गुंजाइश की जरूरत होती है और इसलिए यह प्राथमिकता का विषय है।"

कब और क्यों रुक गई FTA पर बातचीत

भारत और कनाडा के बीच FTA पर बातचीत 10 साल बाद मार्च 2022 में फिर से शुरू हुई थी। जुलाई 2023 तक 9 राउंड की बातचीत हुई। फिर दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब हो गए। वजह थी- कनाडा में खालिस्तान समर्थक गतिविधियां बढ़ना और तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से भारतीय सरकारी एजेंटों के जुड़े होने के सबूतों वाला बयान। इसके बाद सितंबर 2023 के आसपास बातचीत रोक दी गई। इस रोक से पहले दोनों पक्षों को 2023 तक एक अंतरिम मुक्त व्यापार समझौता साइन होने की उम्मीद थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें