Get App

Infosys Q2 Results: इंफोसिस का मुनाफा 13% बढ़ा, शेयरधारकों को मिलेगा तगड़ा डिविडेंड

Infosys Q2 Results: दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस का दूसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13.2% बढ़कर ₹7,364 करोड़ तक पहुंच गया है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है, जो पिछले साल से अधिक है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 4:41 PM
Infosys Q2 Results: इंफोसिस का मुनाफा 13% बढ़ा, शेयरधारकों को मिलेगा तगड़ा डिविडेंड
तिमाही नतीजों से पहले गुरुवार को Infosys का शेयर 0.24% गिरकर ₹1,470.90 पर बंद हुआ।

Infosys Q2 Results: टेक्नोलॉजी सर्विसेज की दिग्गज कंपनी इंफोसिस लिमिटेड (Infosys Ltd) ने गुरुवार, 16 अक्टूबर को सितंबर तिमाही (Q2FY26) के वित्तीय नतीजों का ऐलान किया। यह Nifty 50 में शामिल IT कंपनियों में आखिरी है, जिसने अपने तिमाही जारी कर दिए हैं।

Infosys Ltd ने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13.2% बढ़कर ₹7,364 करोड़ दर्ज किया। इस वृद्धि का कारण मजबूत मार्जिन, स्थिर कैश जेनरेशन और डील मोमेंटम रहा। कंपनी ने ₹23 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया, जो पिछले साल की तुलना में 9.5% अधिक है।

इंफोसिस ने कंसटेंट करेंसी में 2.2% रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जो अनुमानित 1.8% से ज्यादा है। रुपये में रेवेन्यू ₹44,490 करोड़ रहा, जो पिछले तिमाही के ₹42,279 करोड़ और CNBC-TV18 के अनुमान ₹44,142 करोड़ से ऊपर है।

EBIT और मार्जिन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें