Get App

नेटवर्क18 के राहुल जोशी ने कहा-सुस्त एडवर्टाइजिंग मार्केट में भी स्ट्रॉन्ग प्राइसिंग पावर से कंपनी ने दिखाई ग्रोथ

नेटवर्क18 मीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जोशी ने कहा कि कई कैटेगरीज में लीडरशिप पोजीशन और 14.2 फीसदी के जोरदार ऑडियंस मार्केट शेयर से ग्रुप को प्राइसिंग पावर मिलती है। इस वजह से ग्रुप ने एडवर्टाइजिंग के मुश्किल हालात में भी ग्रोथ दिखाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 7:52 PM
नेटवर्क18 के राहुल जोशी ने कहा-सुस्त एडवर्टाइजिंग मार्केट में भी स्ट्रॉन्ग प्राइसिंग पावर से कंपनी ने दिखाई ग्रोथ
राहुल जोशी ने कहा कि देश की इकोनॉमी में रिकवरी के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं।

एडवर्टाइजिंग मार्केट में सुस्ती के बावजूद नेटवर्क18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसमें स्ट्रॉन्ग प्राइसिंग पावर और नेशनल और रीजनल न्यूज नेटवर्क्स में कंपनी की मजबूत हो रही स्थिति का हाथ है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जोशी ने सीएनबीसी-आवाज और सीएनबीसी-टीवी18 को दिए इंटरव्यू में ये बातें बताईं। उन्होंने कहा कि कई कैटेगरीज में लीडरशिप पोजीशन और 14.2 फीसदी के जोरदार ऑडियंस मार्केट शेयर से ग्रुप को प्राइसिंग पावर मिलती है। इस वजह से ग्रुप ने एडवर्टाइजिंग के मुश्किल हालात में भी ग्रोथ दिखाई है।

ऑपरेटिंग रेवेन्यू 7% बढ़कर 477 करोड़ रुपये

Rahul Joshi ने कहा, "लीडरशिप पोजीशन के अपने फायदे हैं। हमें प्राइसिंग पावर के मामले में फायदा मिल रहा है।" Network18 ने 15 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का स्टैंडएलोन ऑपरेटिंग रेवेन्यू पिछले साल सितंबर तिमाही के मुकाबले 7 फीसदी बढ़कर 477 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, टेलीविजन और ऐड मार्केट में इस दौरान माहौल सुस्त रहा।

इकोनॉमी में रिकवरी के दिख रहे शुरुआती संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें